जल संसाधन विभाग की लापरवाही व लोकनिर्माण विभाग की उदासहीनता का खमियाजा भुगत रहे राहगीर
आए दिन पुल से नीचे नहर में गिर रहे गाड़ी चालक राहगीर
भिंड । भिंड जिले के लहार अनुविभाग के नगर मिहोना से मछरिया गाँव होते हुए बोहरा गाँव तक बनाई गई लोक निर्माण विभाग की सड़क बनी हादसों की सड़क, मछरया बोहरा गाँव के बीच मछरया के पास जल संसाधन विभाग की नहर में आए दिन गिर रहे राह ग़ीर , जल संसाधन विभाग की लापरवाही लोकनिर्माण विभाग की उदासहीनता का खमियाजा भुगत रहे राह ग़ीर
चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए यहां क्लिक करें
अगर लोक निर्माण विभाग द्वारा अपनी सड़क पर पुल के पहले अगर डिवाइडर बना दिया जाए तो कुछ हद तक हादसों पर लग जाए विराम , या जल संसाधन विभाग अपने पुल पर कराए रेलिंग का निर्माण तो लग सकती है हादसों पर रोक , क्यूँकि बोहरा गाँव से आते समय सड़क का निर्माण ठीक नहर तक है जिससे बोहरा गाँव से आने वाले बाहन चालक जब तक गाड़ी की स्पीड को नियंत्रित कर पाते तब तक बो सीधे नहर में गिरते नज़र आते है ग्रामीणों की माने तो एक बाइक चालक क़ी नहर में गिरने से गम्भीर हुआ था घायल तब से विकलांगता का शिकार बताया जा रहा है , बीते एक माह पूर्व एक अल्टो कार सीधी नहर में गिरी थी उसमें चार लोग हुए थे घायल
यह भी पढ़ें:-
बिलासपुर सरपंच,सचिव का कारनामा, शौचालय बनवा दिए कागजों में
जनपद पंचायत भांडेर कार्यालय मै अधिकारीयों का मनमानी पूर्ण रवैया