Sat. Mar 22nd, 2025

गोहद सीएमओ के द्वारा खरीदे गए डीजल में भारी भ्रष्टाचार की संभावना – राजेंद्र सिंह परिहार

 भिंड। गोहद सीएमओ के द्वारा खरीदे गए डीजल की जांच हेतु राजेंद्र सिंह परिहार जिला सचिव कांग्रेस कमेटी भिंड ने चंबल संभाग के कमिश्नर से मिलकर बताया है कि सीएमओ द्वारा डीजल खरीदी में काफी अनियमितताएं की गई है जिसकी शिकायत मेरे द्वारा कई बार की जा चुकी है कलेक्टर महोदय से शिकायत की लेकिन कलेक्टर महोदय सीएमओ साहब पर मेहरबान है हमारे द्वारा कलेक्टर महोदय को दिए गए शिकायती आवेदन पर कोई कार्यवाही नहीं करना चाहते हैं दिनांक 01 .05.2021 से 31.12.2022 तक खरीदे गए डीजल एवं पेट्रोल की जानकारी मेरे द्वारा आईटीआई के माध्यम से मांगी गई थी किंतु संयुक्त संचालक के आदेश दिनांक 23.8. 2022 के बाद भी प्रार्थी को अभी तक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई जिससे यह प्रतीत होता है कि CMO के द्वारा उपयोग से अधिक डीजल खरीद कर काफी बड़ी मात्रा में भ्रष्टाचारी की जा रही है इसीलिए प्रार्थी को वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के बाद भी जानकारी नहीं दी जा रही है वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश की अवहेलना की जा रही है

इसलिए डीजल की जांच हेतु मेरे द्वारा श्रीमान एसडीएम महोदय गोहद श्रीमान कलेक्टर महोदय भिंड को दो बार आवेदन दिए जा चुके हैं। उसके बाद संयुक्त संचालक नगरीय प्रशासन विभाग ग्वालियर को दिए लेकिन आज दिनांक तक खरीदे गए डीजल की जांच नहीं हो पाई जिससे सीएमओ के हौसले बुलंद है सीएमओ को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होने से इनके खिलाफ कोई जांच और न ही कोई कार्यवाही करना चाहते हैं इसलिए मुझे मजबूरन होकर श्रीमान जी को आवेदन पत्र प्रस्तुत करना पड़ रहा है श्रीमान से मुझे आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास ही है आप जरूर जांच कराएंगे और सीएमओ के विरुद्ध कार्रवाई करेंगे

डीजल की जांच निष्पक्ष अधिकारी से जांच कराई जावे

 वरिष्ठ अधिकारियों के आदेश के बाद भी जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है आप समझ लीजिए यह की डीजल खरीदी में कितनी अनियमितताएं की गई होंगी इसलिए जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जा रही है कुछ महीने रह गए हैं सरकार बनते ही इसकी जांच कराई जाएगी और भ्रष्ट अधिकारियों को छोड़ा नहीं जाएगा

                               राजेंद्र सिंह परिहार

                   जिला सचिव कांग्रेस कांग्रेस कमेटी भिंड

यह भी पढ़ें:-

कांग्रेस ने गांधी चौपाल लगाकर लोगों की समस्याओं को सुना

आचार्य शंकर के शंकर दूत अद्वैत जागरण शिविर ने बदल दी जिंदगी

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *