Tue. Mar 18th, 2025

अपने संपूर्ण कार्यकाल में मप्र के युवाओं की दुर्गति करने वाले शिवराज

भोपाल – प्रदेश कांग्रेस कार्यालय के सामने छात्र छात्राओं और युवाओं का शिवराज सरकार के खिलाफ आज अनोखा प्रदर्शन देखने को मिला। युवा कांग्रेस ने पेपर लीक मामले और युवा नीति को लेकर मप्र सरकार को जमकर घेरा।

मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस मीडिया विभाग के अध्यक्ष विवेक त्रिपाठी के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं और छात्र छात्राओं ने अपना विरोध प्रदर्शन किया, हाथ ठेले पर शिवराज सरकार की शिक्षा की दुकान लेकर निकल पड़े युवाओं द्वारा ठेले पर लगाई गई प्रदर्शनी में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग और स्कूल शिक्षा मंत्री इंदर सिंह परमार प्रतीकात्मक रूप से पेपर , डिग्री और नौकरी बेचते नजर आएं।

read moreपुलिस एवं दबंग की मिलीभगत से भूमि पर कब्जा किए जाने को लेकर फरियादी ने लगाई एसपी से न्याय की गुहार

त्रिपाठी ने प्रदर्शन के दौरान कहा कि मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार के राज में युवाओं और छात्र छात्राओं का भविष्य बर्बाद हो गया है, मेधावी छात्रो के साथ लगातार खिलवाड़ किया जा रहा हैं,प्रदेश में शिक्षा माफिया के हौंसले लगातार बढ़ते जा रहे हैं और भाजपा की सरकार इन शिक्षा माफियाओं पर कार्यवाही करने की बजाए उन्हें संरक्षण दे रही हैं जिससे शिक्षा माफिया सरकार के संरक्षण में खुलेआम पेपर और डिग्री बेच रहे, एक तरफ़ आरोपीयो की गिरफ़्तारी की जा रही है परन्तु दूसरी तरफ़ सरकार ये मानने के लिए तैयार ही नहीं है की पेपर लीक हो रहे है जो अपने आप में संदिग्ध मामला है।

त्रिपाठी ने आरोप लगाते हुए कहा की जो भाजपा सरकार ख़ुद कर्जा लेकर काम चला रही हो वो युवाओं को व्यवसाय के लिए कर्जा देने का वादा करती नज़र आ रही है। शिवराज जी की स्तिथि उस डूबते हुए जहाज़ के कप्तान की तरह हो गई है जो अपने आश्रितों को सिर्फ़ झूठी तसल्ली दे रहे है, इनकी सरकार का डूबना तय है, जिसकी शपथ आज प्रदेश के युवाओं ने ली है।

प्रदर्शन आंदोलन में जिला कांग्रेस कमेटी के कार्यकारी अध्यक्ष प्रकाश चौकसे, जनपद सदस्य राहुल मंडलोई, युवा कांग्रेस प्रदेश सचिव लोकेन्द्र शर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष अभिषेक परमार, युवा कांग्रेस मीडिया विभाग जिला चैयरमेन आकाश चौहान, अनिल मिश्रा, वीरेंद्र मिश्रा, चेतन साहू, शाहिल सिंह राजपूत, गुलाम हैदर, सिध्दांत आचार्य और युवा कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *