Mon. Mar 17th, 2025

ZO को लेकर कमिश्रर और सभापति में हुई तू-तू ,मैं -मैं

ग्वालियर। नगर निगम के बाल भवन स्थित कार्यालय में निगम कमिश्नर किशोर कान्याल और सभापति तथा कुछ भाजपा पार्षदों में उस समय बहस हो गई जब सभापति मनोज तोमर भाजपा के कुछ पार्षदों को लेकर कमिश्रर के कक्ष में एक जेडओ को वापस पदस्थ कराने पहुंचे। इस दौरान कमिश्रर और सभापति में जोर जोर से चिल्लाकर बहस हुई,कमीश्नर जेडओ को वापस नहीं करके शासकीय कार्य में दखल नहीं देने की बात कहते हुये सभापति और पार्षदों के सामने अड गये।
हुआ यूं कि आज सभापति मनोज तोमर ने पार्षदों की बैठक बाल भवन स्थित कार्यालय पर बुलाई थी। इसमें कुछ पति भी अपनी पार्षद पत्नी के साथ पहुंच गये। । इस बैठक में तय कुर्सियां कम पड गई  अंजना हरीबाबू शिवहरे अपने पति के साथ  काफी समय तक बैठक में खड़ी ही रही। बैठक समाप्त होने के बाद सभापति मनोज तोमर पास ही कमिश्रर के कक्ष में कुछ पार्षदों के साथ पहुंचे। वह एक जेडओ राजू गोयल को वापस किये जाने की मांग जोर जोर से चिल्ला कर करने लगे। इसी समय कुछ महिला पार्षद भी उनका साथ दे रहीं थीं। कक्ष में पहले से मौजूद एक महिला पत्रकार द्वारा सभापति से अधिकारी के साथ अभद्रता नहीं करने को कहा तो सभापति उनसे भी भडक गये। हालांकि बाद मे उन्होंने स्थिति की समझ कर बात को संभाला।
 इस सम्बन्ध को लेकर  पूछने पर सभापति मनोज तोमर ने दैनिक  *तेज एक्सप्रेस*  से कहा कि उन्होंने एक जेडओ राजू गोयल को उनके क्षेत्र की पार्षद दो भाजपा और एक कांग्रेस द्वारा अच्छा काम करते हुये भी हटा दिया गया है। इसका उन्होंने विरोध दर्ज कराया।  कमिश्नर ने उन्हें किस व्यक्ति से क्या कार्य लेना है यह उनका अधिकार है कहकर मामले को रफा दफा किया है।
 कमिश्रर किशोर कान्याल ने उक्त मामले को पूछने पर बताया कि सभापति  कुछ पार्षदों के  साथ उनके पास आए थे और वह राजू गोयल को पुन: पदस्थ करने की बात कह रहे थे। मैने इस मामले को दिखवाने की बात कही है। 
बैठक में पहुंचे पार्षद पति
पार्षदों की बैठक में पार्षद पतियों के आने के बारे में कमिश्नर किशोर कन्याल  से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि यह पहली बैठक थी इसमेंं नए पार्षद खासतौर पर महिलाए अपने पतियों के साथ में आई थी। आगे से एक वर्कशाप आयोजित कर पार्षदों को बैठक से लेकर अन्य बातों को बताया जाएगा । उसके बाद केवल पार्षद ही बैठकों में आया करेंगे।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *