Mon. Mar 17th, 2025

अंर्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस पर रैली 8 सितम्बर को

भिण्ड – अंर्तराष्ट्रीय साक्षरता दिवस 8 सितम्बर 2022 को रैली के रूप में कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। रैली में शा.एमजेएस महाविद्यालय (नोडल संस्था) जिला भिण्ड, सी.एम. राइज उ.मा.वि. क्र० 2 भिण्ड, शा. उत्कृष्ट उ.मा.वि.क्र० 1 भिण्ड, अशा. बिहारी उ.मा.वि. अटेर रोड भिण्ड, अग्रवाल विद्या मंदिर भिण्ड, किशोरी पब्लिक स्कूल भिण्ड, शा.मा.वि.भीमनगर भिण्ड, शा.मा.वि.क्र० 2 भिण्ड, बाबा कान्वेन्ट भिण्ड में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को पूर्ण गणवेश के साथ 8 सितम्बर 2022 को प्रातः 7रू00 बजे बेटी बचाओ चौराहे पर शिक्षकों के साथ उपस्थित रहना है। उक्त रैली अग्रसेन चौराहा, पुस्तक बाजार होते हुये बेटी बचाओ चौराहे पर समापन किया जावेगा। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ने विद्यालय प्राचार्यों को निर्देशित कर कहा है कि कक्षा 6 से 12 के विद्यार्थियों के साथ शिक्षक भी उपस्थित रहकर बच्चों की लाइन एवं जिम्मेदारी के साथ रैली में उपस्थित रहेंगे। जिससे किसी तरह की कोई अव्यवस्था न हो। रैली में उपस्थित बच्चों के लिये स्वल्पाहार, पेयजल की व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। साथ ही बच्चों के लिये साक्षरता नारे स्लोगन (तख्तियां) के साथ कार्यक्रम में 8 सितंबर 2022 को प्रातः 07 बजे उपस्थित कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी तरह की लापरवाही न की जावे।
यह भी पढ़ें

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *