इंदरगढ़।नगर परिषद इंदरगढ़ में प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिया जा रहा है अपात्र लोगों को, पात्र हितग्राही योजना से वंचित
मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा गरीबों के उत्थान के लिए कई प्रकार की योजनाएं संचालित की जा रही है, चाहे वह प्रधानमंत्री आवास योजना हो वृद्धा पेंशन हो या फिर निशुल्क खाद्यान्न वितरण योजना, ऐसी योजनाएं जिससे गरीब परिवारों को बहुत राहत मिलती है। लेकिन जिला दतिया की नगर परिषद इंदरगढ़ में सब कुछ उल्टा हो रहा है।
आपको बता दें कि हमारे इंदरगढ़ संवाददाता कामरेड रहमत खान को कुछ लोगों के द्वारा सूचनाएं मिल रही थी कि इंदरगढ़ नगर परिषद के अंतर्गत ऐसे कई अपात्र परिवार हैं जिन्हें गरीबों के लिए संचालित योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। लेकिन वास्तविक गरीब परिवारों को वंचित रखा जा रहा है। वह बरसो से कार्यालय के चक्कर लगा रहे हैं, लेकिन उन परिवारों को आज दिनांक तक किसी भी योजना का लाभ नहीं दिया गया है।
जब हमारे संवाददाता के द्वारा नगर का भ्रमण कर वास्तविकता जानी चाहि तो ऐसे कई परिवार निकल कर सामने आए जिन्होंने आपबीती बताई उन्होंने तो यह भी कह दिया कि योजनाओं का लाभ लेने के लिए कार्यालय में पदस्थ कुछ कर्मचारियों के द्वारा सेवा शुल्क मांगी जाती है जिसे दो ना हमारे बस में नहीं है शायद इसीलिए हम जैसे गरीब परिवारों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पा रहा है