Tue. Mar 18th, 2025

क्या कारण है कि जिले में संचालित अवैध क्लीनिको पर नहीं हो रही है कार्रवाई ?

ग्वालियर 14 अक्टूबर। ग्वालियर जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था पूर्ण रूप से चरमराई हुई है स्वस्थ व्यवस्थाएं इतनी आश्वस्त हैं कि वेंटीलेटर पर चल रही है। मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार के द्वारा स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर मुहैया कराने के उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र में आरोग्यं सेंटरों का संचालन किया जा रहा है, लेकिन ग्वालियर के स्वास्थ्य विभाग के मुखिया की लापरवाही के कारण आरोग्यं सेंटर अधिकतर बंद पड़े हुए हैं, सालों से ताले लटके हुए हैं। कोई भी स्टाफ वहां पर नहीं बैठ रहा है मजबूरन ग्राम वासियों को शहर/ कस्बों की तरफ अपने व अपने बच्चों का इलाज कराने के लिए आना पड़ता है वह  शहर / कस्बों में पहुंचते हैं तो वहां पर ज्यादातर फर्जी झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक संचालित करते हुए मिल जाते हैं। ग्रामीणों को नहीं पता होता है कि जो डॉक्टर क्लीनिक खोले बैठा है वह डिग्री धारी है या फिर बगैर डिग्री धारी है और वहीं पर अपने बच्चों का इलाज करा कर घर लौट जाते हैं जिसके कारण कई ऐसे मामले सामने आ चुके है ग्वालियर में झोलाछाप डॉक्टरों की वजह से कई लोगों को बहुत बड़ी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ग्रामीण क्षेत्र से लेकर शहर में फर्जी झोलाछाप डॉक्टर किसकी सह पर क्लीनिक संचालित कर रहे हैं, कौन है इनका संरक्षक। कहीं ऐसा तो नहीं है कि ग्वालियर स्वस्थ विभाग के मुखिया मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी मनीष शर्मा जी एवं क्लीनिक शाखा प्रभारी संजीव शर्मा जी की सह पर तो नहीं चल रहे हैं और यदि नहीं चल रहे हैं तो उक्त अधिकारियों द्वारा इन अवैध झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है
सूचना के अधिकार के तहत चाही गई जानकारी को नहीं दिया जा रहा है प्रार्थी को
आपको बता दें कि ग्वालियर जिले में संचालित हो रहे अवैध क्लीनिको की खबर बनाने के उद्देश्य ग्वालियर सीएमएचओ कार्यालय से सूचना के अधिकार के तहत कुछ बिंदुओं पर जानकारी चाही गई थी, लेकिन लोक सूचना अधिकारी व क्लीनिक शाखा प्रभारी संजीव शर्मा के द्वारा प्रार्थी को हमेशा गुमराह किया जाता रहा। समय अधिक व्यतीत हो जाने पर जब दिनांक 13 अक्टूबर 22 को प्रार्थी के द्वारा लोक सूचना अधिकारी एवं क्लीनिक शाखा प्रभारी संजीव शर्मा से स्पष्ट शब्दों में कहा गया कि श्रीमान यदि आप हमें जानकारी नहीं देना चाह रहे हो तो कोई बात नहीं मैं प्रथम अपीलीय कार्रवाई मैं जाऊंगा जिससे क्लीनिक शाखा प्रभारी बौखला गए और बोले की लोग जानकारी इसलिए हासिल कर रहे हैं कि अवैध क्लीनिको से कुछ वसूली की जा सके। लेकिन मैं श्रीमान शाखा प्रभारी संजीव शर्मा जी से कहना चाहता हूं कि आपको जानकारी देने से काम है ना कि सामने वाला किस उद्देश्य से जानकारी ले रहा है उससे। आपको कोई लेना देना नहीं है और यदि आपको इतनी ही चिंता है तो आप क्लीनिको के शाखा प्रभारी हैं आप इतने ही ईमानदार हैं तो इन अवैध क्लीनिको पर कार्रवाई करें

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *