Fri. Jul 18th, 2025

ग्वालियर प्रेस क्लब के मीडिया प्रभारी बने रवि शेखर

ग्वालियर 26 अप्रैल। ग्वालियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप तोमर ,सचिव प्रमोद शर्मा के निर्देश पर ग्वालियर प्रेस क्लब का विस्तार कर वरिष्ठ पत्रकार रवि शेखर को मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया है।

ग्वालियर प्रेस क्लब के अध्यक्ष प्रदीप तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्वालियर प्रेस क्लब  का लगातार विस्तार किया जा रहा है और उसमें श्रेष्ठ लोगों को जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है ,

👉शिक्षकों के हितों के लिए मध्य प्रदेश शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष ने दिया डीईओ को अल्टीमेटम

इसी श्रंखला में आज महानगर के वरिष्ठ पत्रकार रवि शेखर को ग्वालियर प्रेस क्लब का मीडिया  प्रभारी नियुक्त किया गया है।रवि शेखर पिछले लगभग 27 वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते हुए प्रिंट मीडिया के साथ डिजिटल मीडिया और रेडियो से भी जुड़े रहे हैं,चम्बल क्षेत्र पर उनकी अच्छी पकड़ है।वर्तमान में वह दैनिक अजयभारत ग्वालियर संस्करण के संपादक है।रवि शेखर ने गणित से मास्टर डिग्री करने के बाद बरेली कॉलेज से फोटोग्राफी में डिग्री ली और उसके बाद बैचलर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन में डिग्री ली है ।

👉मध्य प्रदेश में सरकार के 27 प्रतिशत ओबीसी आरक्षण की 51 याचिका हुई सुप्रीम कोर्ट में ट्रांसफर

रवि शेखर ने कहा है कि ग्वालियर प्रेस क्लब ने मीडिया प्रभारी का दायित्व सौंपकर जो सम्मान दिया है, उसके लिए हृदय से आभार प्रकट करते है। उन्होंने कहा कि ग्वालियर प्रेस क्लब के प्रति अपनी पूरी निष्ठा, ईमानदारी और लगन के साथ कार्य करेंगे। उनकी नियुक्ति पर उनके मित्रों ने बधाई दी है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *