ग्वालियर 31 जुलाई। ग्वालियर थाना गोले का मन्दिर में फरियादी उमाशंकर यादव निवासी हनुमान नगर गोला का मंदिर द्वारा रिपोर्ट की गई कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दिनांक 29/30.07.2022 की दरमियानी रात्रि में घर में घुसकर चोरी कर ली गई थी, जिसमें उसके सोने-चांदी के जेवरात और एक मोबाइल फोन वीवो कंपनी का और नगदी अज्ञात चोर चोरी कर ले गये हैं। उक्त रिपोर्ट पर से थाना गोला का मंदिर पुलिस द्वारा अज्ञात चोर के विरूद्ध अपराध क्रमांक 464/22 धारा 457,380 भादवि का कायम कर विवेचना मे लिया गया। उक्त चोरी के प्रकरण का शीघ्रता से खुलासा कर आरोपियों की पतारसी कर शीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु पुलिस अधीक्षक ग्वालियर श्री अमित सांघी,भापुसे द्वारा अति. पुलिस अधीक्षक शहर (पूर्व/अपराध) श्री राजेश दण्डोतिया को पुलिस की एक टीम बनाने हेतु निर्देशित किया गया। आज दिनांक 30.07.2022 को पुलिस अधीक्षक ग्वालियर को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि उक्त चोरी की घटना दिनांक को कॉलोनी के ही एक व्यक्ति को रात में फरियादी के मकान के आसपास घूमते देखा गया है तथा उक्त संदेही पूर्व में भी चोरी की घटनाओं में संलिप्त रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस टीम को संदेही की तस्दीक कर चोरी का खुलासा करने हेतु निर्देशित किया गया।वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक मुरार श्री ऋषिकेश मीणा,भापुसे के कुशल मागदर्शन में थाना प्रभारी गोले का मंदिर निरीक्षक मिर्जा आसिफ वेग के नेतृत्व में पुलिस बल की एक टीम गठित की जाकर उसे मुखबिर की सूचना के आधार पर उक्त संदेही की पतारसी हेतु लगाया गया। थाना गोले का मंदिर पुलिस की टीम द्वारा घटना के तुरंत बाद ही लगातार संदेही की तलाश की गई। पुलिस टीम द्वारा उक्त संदेही को आज दिनांक 30.07.2022 को पकड़ा जाकर उससे गहनता से पूछताछ की जाने पर उसने उक्त चोरी की वारदात को अंजाम देना स्वीकार किया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी से घटना में चोरी किये सोने-चांदी के
आभूषण जिनमें चार सोने की चूड़ी, एक सोने का हार, एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी सोने के कान के टॉप्स, एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक सोने की नाक की नथ, तीन सोने की अंगूठी, दो जोड़ी चांदी की तोड़ियां, एक जोड़ी चांदी की पायजेब, तीन जोड़ी चांदी की बीछिया, एक वीवो कंपनी का मोबाइल कुल कीमती लगभग 04 लाख रूपये का मशरूका बरामद किया गया। पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार किया जाकर जिले में हुई अन्य चोरी व नकबजनी की घटनाओं के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
बरामद मशरूका चार सोने की चूड़ी, एक सोने का हार, एक सोने का मंगलसूत्र, एक जोड़ी सोने के कान के टॉप्स, एक जोड़ी सोने की झुमकी, एक सोने की नाक की नथ, तीन सोने की अंगूठी, दो जोड़ी चांदी की तोड़ियां, एक जोड़ी चांदी की पायजेब, तीन जोड़ी चांदी की बीछिया, एक वीवो कंपनी का मोबाइल कुल कीमती मशरूका 04 लाख रूपये का बरामद किया गया।
सराहनीय भूमिका उक्त चोरी की घटना में आरोपी को मय चोरी के मशरूका सहित पकड़ने में थाना प्रभारी गोला का मंदिर निरी. मिर्जा आसिफ वेग, उनि शिवेन्द्र कुमार, आर. अमित बैरागी, सचिन पुरी, गिर्राज सिंह, हरीकिशन झा की सराहनीय भूमिका रही है।