भिण्ड! त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन 2022 के चुनाव के दौरान चुनाव प्रक्रिया के सुचारू रूप से संचालन कानून व्यवस्था, लोक परिशांति एवं आपसी सद्भाव बनाये रखने के उद्देश्य से तथा कानून व्यवस्था बनाये रखने हेतु 1 जून 2022 के द्वारा जिले के समस्त शस्त्र लायसेंस को निलंबित किया गया था।
जिला दण्डाधिकारी डॉ सतीश कुमार एस ने जिले में त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन एवं नगरीय निकाय निर्वाचन का कार्य सम्पन्न हो जाने पर निलंबित किये गये शस्त्र लायसेंसों को तत्काल प्रभाव से बहाल कर दिए हैं तथा पुलिस अधीक्षक से कहा है कि जिले के समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित करें कि निर्वाचन के दौरान संबंधित थानों में जमा शस्त्र लायसेंसी द्वारा वैद्य लायसेंस प्रस्तुत करने पर तथा उक्त शस्त्रों की किसी अन्य प्रकरण में आवश्यकता न होने पर विधिवत् वापिस कराये जाना सुनिश्चित करें।