कोरबा – चिटफंड से जुड़े मामले में महासमुंद जेल में बंद ग्राम काेथारी के एक व्यक्ति की रिहाई के लिये उसकी पत्नी से 40 हजार रुपए की ऑनलाइन ठगी कर लेने का आरोप हैं। रिपाेर्ट पर पुलिस धाेखाधड़ी का मामला दर्ज कर जांच कर रही है। बताया गया हैं
की उरगा थाना अंतर्गत ग्राम काेथारी निवासी पूर्व में चिटफंड कंपनी कार्यरत था। वह चिटफंड से जुड़े एक मामले में करीब ढाई माह पहले गिरफ्तार किया गया। तब से वह महासमुंद के जेल में बंद है। गिरफ्तारी के कुछ दिन बाद उसकी पत्नी के माेबाइल नंबर पर अलग-अलग नंबर से काॅल आने लगे।
पति की जेल से जल्द रिहाई कराने का झांसा दिया गया। इसके लिए रुपए की व्यवस्था करने काे कहा गया। अलग-अलग किस्त में ऑनलाइन 40 हजार रुपए जमा कराने के बाद और रकम की मांग की गई। इस पर पत्नी काे ठगी का पता चला। इस पर उसने रकम वापस मांगी।
तब ठग टालमटोल करने लगे। ऐसे में उसने उरगा थाना में रिपाेर्ट लिखाई। पुलिस ने धाेखाधड़ी का केस दर्ज आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।