मुंबई, :-मुंबई के परेल स्थित लालबाग इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है जहां एक पति ने पत्नी के चरित्र पर शक होने पर अपनी बेटी की हत्या कर खुदकुशी कर ली.

मृतकों की पहचान भूपेश पवार और आर्या पवार के रूप में हुई है।
भूपेश ने पहले बच्ची की हत्या की और फिर फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली।
मिली जानकारी के मुताबिक भूपेश हमेशा अपनी पत्नी पर शक करता था. इसी को लेकर भूपेश ने अपने घर में अपनी 11 वर्षीय बेटी आर्या की उस समय हत्या कर दी जब उसकी पत्नी घर पर नहीं थी.
फिर उसने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उसने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। इस मामले में भूपेश के खिलाफ उसकी पत्नी की शिकायत पर कालाचौकी पुलिस थाना में आईपीसी की धारा 302 के तहत हत्या का मामला दर्ज किया गया है
और पुलिस आगे की जांच की कर रही है. पुलिस ने कहा कि आरोपी भूपेश (जिसकी मृत्यु हो चुकी है) स्टॉक ब्रोकर के रूप में काम करता था और उसकी पत्नी डेटा ऑपरेटर के रूप में काम करती थी।
पुलिस ने मौके से एक सुसाइड नोट भी बरामद किया है। इसमें आरोपी ने लिखा है कि घर में मौजूद सोने के गहने, पैसे और मकान मेरे भांजे को दे दो।
पुलिस के मुताबिक आत्महत्या करने से पहले पति ने घर से 9-10 तोला सोना और 9 लाख रुपये नकद जमीन पर रख सुसाइड नोट में भांजे को देने की बात कही थी.