
भारत जोड़ो यात्रा में 12 दिनों तक राहुल गांधी के साथ चलें देवाशीष जरारिया
कहते हैं कि कामयाबी किसी की मोहताज नहीं होती है… जब निस्वार्थ भाव से जनसेवा की जाए तो क्षेत्र की जनता, जनसेवक को अपने दिलो दिमाग में बैठा लेती है। ऐसे कई जनसेवक भिंड दतिया जिले में निरंतर गरीब लोगों की मदद करने के लिए तात्पर्य रहते हैं। उन्हीं जन सेवकों में से एक जनसेवक को तो लोकसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी के द्वारा टिकट देकर चुनाव लड़ाया गया था लेकिन किन्ही कारणों के चलते आम जनता का पूर्ण आशीर्वाद प्राप्त नहीं हो पाया फिर भी हार नहीं मानी और आज भी जनता की सेवा में लगे हुए हैं। जिसके कारण भिंड दतिया क्षेत्र के अधिकतर लोग उन्हें अपना आदर्श मानने लगे है।

हम बात कर रहे है पिछले लोकसभा चुनाव 2019 में भिण्ड-दतिया लोकसभा क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी से टिकिट लेकर आये भारत मे 2019 के लोकसभा चुनाव में सबसे कम उम्र के प्रत्याशी देवाशीष जरारिया की
पार्टी के प्रति समर्पित योद्धा बनकर माननीय श्री देवाशीष जरारिया जी भिण्ड से ग्वालियर तक ओर दतिया जिले में सेवढा से दिनारा 95 किलोमीटर की पांच दिवसीय भारत जोड़ो सहयात्रा पैदल पार करते हुए आज राहुल गांधी जी के साथ बीते लगभग 12 दिनों से भारत जोड़ो यात्रा में पैदल चल रहे है
यह भी पढ़ें
लहार नगर पालिका के द्वारा उड़ाई जा रही है, कलेक्टर के आदेश की धज्जियां