मुम्बई – अमेरिकी डॉलर के मुकाबले बुधवार को भारतीय रुपये की बढ़त के साथ शुरुआत हुई। रुपये में ये बढ़त शेयर बाजार में सकारात्मक कारोबार और अमेरिकी डॉलर में आई नरमी से आई है।
शुरुआती कारोबार में रुपया 11 पैसे की बढ़त के साथ 82.01 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। कि निवेशकों का ध्यान अभी उपभोक्ता मूल्य सूचकांक आधारित मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर भी लगा है।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 82.08 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद 82.01 प्रति डॉलर पर पहुंच गया। यह गत कारोबारी सत्र में 11 पैसे उछला है।
वहीं पिछले कारोबारी सत्र में रुपया 82.12 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था। इसके अलावा छह प्रमुख मुद्राओं की तुलना में डॉलर की मजबूती देखने वाला डॉलर सूचकांक 0.11 फीसदी के नुकसान के साथ ही 102.08 पर पहुंच गया।