Sat. Mar 22nd, 2025

रेतमाफ़ियाओ की नजर अजनार और रूहानी के पहाड़ों पर,शासकीय जमीनों को खोदकर निकाल रहे रेत

Lahar लहार अनुभाग के अजनार और रूहानी गाँव मे सिंध नदी के तीर पर रेत माफियाओं द्वारा युद्ध स्तर पर रेत खनन एक बार फिर से शुरू हो गया है,और रेत खनन करने के बाद सैकड़ो ट्रक एक बार फिर से अवैध रेत परिवहन में जुट गए है,जानकारी के अनुसार अजनार और रूहानी गाँव मे नदी के किनारे शासकीय जमीन में पिछले 24 घन्टो में चार  एलएनटी चैन मशीनों को रेत खनन के लिये उतार दिया गया है जो 24 घण्टे शासकीय जमीन से रेत खनन कर रही है,,सूत्रों की माने तो अभी चारों मशीने रेत खनन कर रही है जबकि एक मशीन को और उतार दिया गया है जिससे मशीनों की संख्या पांच हो गई है और अभी इस समय लगभग एक सैकड़ा ट्रक रूहानी और अजनार पहुंच कर रेत भरने का इंतजार कर रहे है,,,किस शासकीय नम्बर से हो रहा है रेत का अवैध खनन और पूरी जानकारी पत्रिका अखबार के अगले अंक में

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *