शिवसिंह कुशवाह
लहार 28 जुलाई। विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस के अवसर पर प्रदेश में लाखों पौधों को परोपकार विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस मनाया गया। पौधरोपण के शुभ कार्य में प्रदेश सरकार के अलावा सभी विभागों के साथ-साथ मंत्री, समाजसेवियों के द्वारा पौधरोपण का कार्य किया गया। इसी कड़ी में जिला भिंड की जनपद पंचायत लहार के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरहा मै भी विश्व प्रकृति संरक्षण दिवस को पौधों को रोपकर दिवस को मनाया गया। पौधरोपण डॉक्टर सोनू शर्मा, पंचायत सचिव अजीत सिंह राजावत, सहायक सचिव हरि ओम व्यास एवं सरपंच बुध सिंह बघेल, समाजसेवी धीरज दुबे, राजपथ कुशवाह सहित समस्त ग्रामीण जनों के द्वारा अस्पताल परिसर मै किया गया। पौधरोपण का कार्य ग्राम पंचायत बरहा के द्वारा किया गया