भिण्ड। शादी का झांसा देकर एक युवक एक युवती के दुष्कर्म करता रहा, जब युवती ने शादी के लिए कहा तो वह मुकर गया, जिसके बाद पीडि़ता ने थाने पहुंचकर आरोपी के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करायी। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सदर बाजार में अरिहंत कलेक्शन के पास घटित हुई। पुलिस के अनुसार 24 वर्षीय युवती निवासी हरे शिव मैरिज गार्डन ग्वालियर के पास की है युवती महिला थाने में आवेदन देकर शिकायत दर्ज करायी है कि पिन्टू उर्फ सुसील जैन पुत्र निर्मल चंद जैन निवासी सदर बाजार में अरिहंत कलेक्शन ने विगत कई वर्ष से उसके साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करता रहा, जब शादी के लिए बोला तो उसने मना कर दिया। पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी के विरुद्ध धारा 376 के तहत मामला दर्ज किया है
यह भी पढ़ें