
शिवराज सरकार के वादों की पोल खोलती ग्राम पंचायतें
दलदल भरे रास्तों से गुजरने को मजबूर ग्रामवासी
मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार, ग्राम पंचायतों के विकास को लेकर कितना ही ढोल पीटले, की प्रदेश की ग्राम पंचायतों में विकास कार्य धड़ल्ले से किए जा रहे हैं।
ग्राम पंचायतों के विकास के लिए राशि की कोई कमी नहीं है और न कभी होने दूंगा।
लेकिन सरकार के वादों की पोल जब खुल जाती है जब किसी पंचायत में जाकर हकीकत देखी जाए ।
आज भी प्रदेश की तीस से चालीस प्रतिशत ग्राम पंचायतें ऐसी है जो विकास के लिए तरस रही है। आज भी लोग कीचड़ भरे रास्ते से गुजरने को मजबूर है, लेकिन ग्राम वासियों की फरियाद सुनने वाला कोई नहीं है
जी हां हम बात कर रहे हैं दतिया जिले की जनपद पंचायत सेवड़ा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत देगुवा गूजर की, जिसमें विकास के नाम पर लाखों रुपए का घोटाला तो हुआ है पर विकास नहीं, जिसे मीडिया के माध्यम से कई बार प्रकाशित भी किया जा चुका है। लेकिन जमीनी हकीकत यह है कि आज भी ग्राम पंचायत वाशी दलदल भरे रास्तों से गुजरने के लिए मजबूर है
वही ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत के दलदल भरे रास्तों को लेकर जनपद सीईओ से लेकर कलेक्टर महोदय को कई बार लिखित शिकायत की जा चुकी है लेकिन आज दिनांक तक शिकायतों पर कोई कार्रवाई नहीं हुई
यह भी पढ़ें
भिंड जिला कांग्रेस अध्यक्ष मान सिंह कुशवाह का धूमधाम से मनाया गया जन्मदिन