ग्वालियर – मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ. मनीष शर्मा ने शनिवार को बाल भवन में स्वास्थ्य एवं नगर निगम के कर्मचारियों की संयुक्त बैठक ली ,बैठक में उन्होंने कहा कि लर्वा सर्वे कि कार्यवाही हेतु स्वास्थ्य दल सुबह जल्दी क्षेत्र में रवाना हों ताकि सर्वे कार्य समय पर पूरा हो जाये तथा जिसके घर में डेगू मरीज हो उनके घर तत्काल फोगिंग की जाये, साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य एवं नगर निगम के कर्मचारियों से कहा कि जिसके घर में लार्वा पाया जाये उनके यहॉ जुर्माने की कार्यवाही की जाये और जिनके यहॉ बार-बार लार्वा मिलता है उनसे दुगना जुर्माना बसूला जाये तथा उनके नाम सार्वजनिक करने की कार्यवाही हेतु सीएमएचओ कार्यालय को सूचित किया जाये तथा जुर्माने की कार्यवाही हेतु नगर निगम के एस.आई को लिखित नाम की सूची दी जाये , मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा ने यह भी कहा कि आमजन को इस हेतु समझाइश दी जाये ।
डेंगू की स्थिति को देखते हुये नहीं मिलेगा अवकाश, विशेष परिस्थिति में सीएमएचओ से लेनी होगी लिखित स्वीकृति
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ. मनीष शर्मा को यह शिकायत मिल रही थी की कई कर्मचारी बिना सक्षम अधिकारी की स्वीकृति के किसी को भी आवेदन देकर या व्हॉटसएप पर छुट्टी का आवेदन देकर अवकाश पर चले जाते हैं जिसे सीएमएचओ ने गम्भीरता से लेते हुये कहा कि डेंगू की वर्तमान स्थिति को देखते हुये किसी भी कर्मचारी को अवकाश नहीं दिया जायेगा अगर किसी की कोई विशेष परिस्थिति है तो वह मुझेसे लिखित स्वीकृति लेकर ही अवकाश पर जायेगा ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा ने आमजन से अपील कि है कि वर्तमान में डेंगू /मलेरिया के बढते मरीजों की संख्या को देखते हुये आज यह आवश्यक है कि डेंगू की रोकथाम हेतु घर में साफ-सफाई रखें, वर्तनों,घर की छत पर पढे डब्बों, अन्य अनउपयोगी सामान, कनटेनरों, कूलरों,घर के बाहर जानवरों के लिए रखीं पानी की टंकिये को 7 दिन के अन्दर खाली कर सुखा कर भरें घर के आस-पास व गडडों में पानी जमा न होने दें तभी हम डेंगू व मलेरिया से बच सकते हैं ।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. नीलम सक्सेना ने कहा कि कोई भी बुखार डेंगू व मलेरिया हो सकता है अगर घर के सदस्य को बुखार आता है तो शासकीय अस्पताल जाकर चिकित्सक को दिखायें तथा नि:शुल्क जॉच व उपचार लें , इस अवसर पर नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वैभव श्रीवास्तव भी सहित अन्य अधिकारी उपस्थिति थे ।