Tue. Mar 18th, 2025

बैंकों से चेक चुराने वाले चोरों को किया गिरफ्तार भिंड सिटी कोतवाली पुलिस ने

भिंड। भिंड में बैंक से चैक चोरी होने की खबर सिटी कोतवाली पुलिस को लगी तो पुलिस सक्रिय हो गई, भिंड पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे ने इस गिरोह को जल्द पकडऩे के लिए टीमें बनाई टीमों के द्वारा अंतर्राज्यीय गिरोह के तीन सदस्यों समेत बैंक से चोरी किए गए चैक व एक इनोवा कार को जब्त कर लिया सिटी कोतवाली पुलिस ने प्रेसवार्ता में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे ने खुलासा करते हुये बताया कि तीन फरवरी 2023 को बैंक ऑफ इण्डिया शाखा भिण्ड के मैनेजर आनंदर कुमार ने लिखित शिकायती आवेदन दिया जिसमें बताया कि आठ लाख रूपये का चैक हमारी बैंक से चोरी हो गया है। तभी आवेदन पर सिटी कोतवाली पुलिस ने अपराध क्रमांक 40/23 धारा 380 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी, जब तक पुलिस कुछ समझ पाती कि एक और चेक बैंक से चोरी हो गया सात फरवरी को फरियादी राघवेन्द्र शर्मा ने भी लिखित आवेदन दिया जिसमें बताया कि मेरा चैक सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया शाखा भिण्ड से एक लाख दस हजार रूपये का चैक चोरी हो गया है, तभी अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अपराध क्रमांक 42/23 धारा 420 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज खँगाल ने शुरू कर दिया और मुखबिरों तंत्र को सक्रिय कर दिया

दोनों ही घटनाओं के सीसीटीवी फुटेज बैंक और उसके आस पास के फुटेज सिटी कोतवाली पुलिस ने खँगाले शुरू कर दिए सिविल ड्रेस में पुलिस जवानों को सिटी कोतवाली टीआई रविन्द्र शर्मा के द्वारा लगाया गया क्योंकि चोर पुन: बैंक में आ सकते हैं और दोबारा से बैंक में चेक चोरी को अंजाम दे सकते हैं इसीलिए पुलिस जवान को सादा ड्रेस में बैंकों में तैनात कर दिया था घटना  अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपूसे ने बताया कि आठ फरवरी को यूनियन बैंक के कर्मचारियों द्वारा सूचना दी गई कि दो व्यक्ति पकड़े गये है तभी सिटी कोतवाली प्रभारी रविंद्र शर्मा अपने पुलिस टीम के साथ बैंक पहुँचकर दोनों संदिग्धों व्यक्तियों को हिरासत में लेकर पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि मेंने ही चैक गायब किये हैं, मेरा एक साथी इटावा रोड़ पर एक ढावे के पास खड़ा है, और उसके पास इनोवा कार है उसी में चैक रखे है,

पुलिस ने इनोवा कार को भी जब्त कर चैक बरामद कर लिया है पुलिस ने पुलिस गिरफ्त में आये तीनों चोर से पुलिस ने जब पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि हम लोग पीलीभीत उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं, हम दूर दराज जाकर बैंकों से चैक चोरी करने का काम करते हैं, दो लोग बैंक में जाकर पहले जानकारी करते हैं। और एक व्यक्ति गाड़ी लेकर शहर की सीमा के पासा खड़ा रहता है, बैंक काउन्टर पर से सेल्प-पे वाले चैक चोरी कर लेते है फिर चैक पर लिखे नाम का फर्जी आधार कार्ड बनवाकर बैंकों से भुगतान प्राप्त कर लेते हैं, इस प्रकार से हम लंबे अर्से से ये कारोबार कर रहे हैं। इस पूरी बारदातों में पूर्व प्रधान मास्टर माइंड रहता था। अंतर्राज्जीय चोर गिरोह के सदस्य महेन्द्र पाल पुत्र सुखलाल जाटव ग्राम जिरोनिया जिला पीलीभीत उत्तरप्रदेश, परेवश सिंह पुत्र मान सिंह निवासी ग्राम काला खेड़ा जिला अमरोहा थाना हसनपुर एवं मुकेश कुमार वर्मा पुत्र ओमप्रकाश वर्मा ग्राम इकहरा जिला पीलीभीत उप्र को पुलिस ने पकड़ा तो उन्होंने बताया कि चंबल अंचल में मैंने तीन फरवरी को यूनियन बैंक ऑफ इण्डिया से आठ लाख का चैक चुराने व सेन्ट्रल बैंक आफ इण्डिया से एक लाख दस हजार रूपये का चैक चुराने की घटना को स्वीकार है तथा मुरेना जिले में तीन लाख नब्बे हजार रूपये व ग्वालियर जिले में भी बैंकों से चैक चोरी करना स्वीकारा है, पुलिस ने सभी ग्वालियर पुलिस व मुरैना पुलिस को अवगत करा दिया गया है, अन्य जानकारी के बारे में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है।

इस गिरोह का पर्दाफाश करने में इनकी रही विशेष भूमिका

भिंड सिटी कोतवाली प्रभारी रविन्द्र शर्मा, उपनिरीक्षक अतुल भदौरिया, उनि आशीष यादव, त्रिवेन्द्र सिंह, जितेन्द्र यादव, गिर्राज यादव, राहुल राजावत, अभिषेक यादव, दीपक राजावत, रवि जादौन, दिलीप शाक्य की सराहनीय भूमिका रही।

यह भी पढ़ें:-

लाखों की लागत से बने पंचायत भवन में आवारा पशुओं का राज

ग्राम पंचायत कुलैथ में नल जल योजना कागजों में संचालित, बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं ग्रामीण

ग्राम पंचायत बिलासपुर दलदल में तब्दील, सरपंच/सचिव नहीं दे रहे हैं ध्यान

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *