भिंड ब्यूरो-अमित सिंह कुशवाह की रिपोर्ट
भिंड नगर पालिका व ठेकेदार मिलकर कर रहे हैं, घटिया रोडो का निर्माण
भिंड।भिंड नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले वीरेंद्र नगर वार्ड क्र. 07 मे एक सीसी रोड डाली गई, जिसमें ठेकेदार द्वारा घटिया निर्माण कराया गया और 3 महीने के अंदर क्षतिग्रस्त हो गई। वार्ड वासियों को आने जाने में बहुत परेशानी हो रही है। वार्ड वासियों के द्वारा हमारी टीम को सूचना कर बुलाया गया जब हमारी टीम वीरेंद्र नगर में पहुंची तो वहां पर देखा की वीरेंद्र नगर पार्क के बगल वाली रोड खुदी पड़ी थी जब वहां पर वार्ड वासियों से बातचीत की तो एक वार्ड ने अपना नाम मोनू बताया उन्होंने कहा कि अभी इस रोड को बने हुए सिर्फ 3 महीने हुए हैं।
इस रोड का निर्माण घटिया सामग्री से ठेकेदार द्वारा किया गया जब दूसरे वार्ड वासी से पूछा तो उन्होंने अपना नाम कन्हैया लाल बताया लगभग कन्हैयालाल की उम्र 60 साल से ऊपर थी उन्होंने कहा ठेकेदार से मैंने कई बार कहां की इस सीसी रोड पर अच्छा मटेरियल डालना ठेकेदार ने मेरी बात को अनसुना कर दिया आज 3 महीने भी पूरे नहीं हुए और रोड क्षतिग्रस्त हो गई वहां पर खड़ी एक महिला ने बताया कि रोड बनाते समय ठेकेदार से हमने बोला था कि या रोड जल्दी टूट जाएगी इसमें सीमेंट की मात्रा बढ़ा लो पर ठेकेदार ने मेरी बात नहीं सुनी आज देखो रोड को 3 महीने भी पूरे नहीं हुए और रोड पर गड्ढे हो अगर नगर पालिका के अधिकारी समय
यह भी पढ़ें:-
घर से कोचिंग पड़ने निकले 10 वर्षीय बालक को मैक्स वाहन ने कुचला
ग्राम पंचायत धमकन में आवास और शौचालय के नाम पर लिए जा रहे तीस हजार रुपए
इंदरगढ़ नगर वासियों की फरियाद,आखिर कौन सुनेगा?
ग्राम पंचायत कुलैथ में नल जल योजना कागजों में संचालित, बूंद बूंद पानी को तरस रहे हैं ग्रामीण