Tue. Mar 18th, 2025

सिटी पुलिस ने करीब 11 लाख रूपये कीमती सोने व चांदी के जेवरातों को चन्द्र घण्टो में किया बरामद

              भिंड ब्यूरो- अमित सिंह कुशवाह की रिपोर्ट

सिटी पुलिस ने करीब 11 लाख रूपये कीमती सोने व चांदी के जेवरातों को चन्द्र घण्टो में किया बरामद

 भिंड।फरियादी सुनील निवासी अग्रवाल कालोनी भिण्ड ने 100 डायल के माध्यम से सूचना दी की मेरे घर में किसी अज्ञात व्यक्ति ने घूसकर गोदरेज की अलमारी में रखे सोने व चांदी के जेवरात चोरी कर लिये है। उक्त सूचना से भिंड एसपी मनीष खत्री, सीएसपी निशा रेड्डी को अवगत कराकर थाना प्रभारी शिवसिंह यादव अपनी टीम को लेकर घटना स्थल पर रवाना हुये और फरियादी के घर के आस पास घेराबन्दी कर चोरी गये। मसरुका की तलाश की एवं आस पास लगे सीसीटीव्ही फुटेज को चेक किया गया तथा फरियादी के घर की संघन तलाशी लेने पर फरियादी के घर के नीचे भूसा की कोठी में चोरी गया सोने व चांदी के जेवरात एक झोले में मिले। सोने व चांदी के जेवरातो को झोले से निकालकर फरियादी को दिखाये गये। फरियादी के द्वारा सोने व चांदी के जेवरातों की पहचान की गई तथा जेवरातों को फरियादी को सुपुर्द किया गया। फरियादी द्वारा कहा गया कि मेरा सोने चांदी के जेवरात मिल गये। है इस कारण में एफआईआर नहीं कराना चाहता हूँ ।

चोरी गया मसरुका:एक छोटा सोने का हार (वजन 25 ग्राम) 2. एक सोने की सीतारानी (वजन 40 ग्राम)दो सोने के हथफूल (वजन 25-25 ग्राम)चार सोने की चूड़ी (वजन 35 ग्राम) एक झोडी ब्रजवाली (वजन 15 ग्राम) 6. एक सोने की चेन (वजन 15 ग्राम)दो चांदी की करदोनी (वजन 400 ग्राम)दो जोडी चांदी की पायल (वजन 100, 100 ग्राम) 9. चार जोडी चांदी के बिछिया ( वजन 50 ग्राम)कुल मसरुका करीवन 11,50,000 रुपये का बरामद किया गया टीम जिसके द्वारा कार्यवाही की गई निरीक्षक शिव सिंह यादव, उनि० अतुल सिंह भदौरिया, आर0 603 रवि जादौन, आर0 201 सुशील शर्मा, आर0 309 अभिषेक यादव, आर0 1055 फूल सिंह, आर0 1193 महेश यादव, आर0 833 अमन राजावत, आर0 388 बादल सिंह, आर0 89 राहुल सिकरवार, एफआरव्ही -01 का पापलेट अर्जुन कुशवाह, बीडीएस मोनू जैन की सराहनीय भूमिका रही है ।

यह भी पढ़ें:-

थाना दिमनी पुलिस ने पकड़ी अवैध शराब

राष्ट्रीय डेंगू दिवस पर निकाली मलेरिया जागरुकता रैली , ली शपथ

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *