इंदरगढ़।नगर परिषद इंदरगढ़ किसी न किसी मुद्दे को लेकर सुर्खियों में बना रहता है, इंदरगढ़ परिषद की नई सरकार का गठन हुए अभी कुछ ही महीने हुए हैं कि भ्रष्टाचार की गंगा बहने लगी।
आपको बता दें कि नगर परिषद इंदरगढ़ की वार्ड क्रमांक 9 में 3 दिन पहले ही सीसी रोड का निर्माण कार्य पूर्ण हुआ है, जिसमें कुछ रोड को तो आधा अधूरा ही छोड़ दिया एवं रोड के बगल से नाली निर्माण भी नहीं कराया गया है। जिससे स्थानीय निवासियों में आक्रोश व्याप्त है, वार्ड वासियों ने मीडिया के माध्यम से सही कार्य किए जाने को लेकर नगर प्रशासन से गुहार लगाई है।जबकि शासन के नियम अनुसार कोई भी सीसी रोड का निर्माण जब तक पूर्ण नहीं माना जाता है जब तक की सीसी रोड के दोनों तरफ नाली निर्माण का कार्य पूर्ण न हो
आगे देखना यह है कि मामले को नगर परिषद इंदरगढ़ के वरिष्ठ अधिकारी अपने संज्ञान में लेते हैं या हमेशा की तरह अनदेखा कर दिया जाएगा
यह भी पढ़ें