रामनगर, बाराबंकी – विकास कार्यों को और अधिक गति प्रदान करने के लिए आगामी 10 अप्रैल सोमवार को दिन में 11 बजे ब्लॉक सभागार में ब्लॉक प्रमुख संजय तिवारी की अध्यक्षता में क्षेत्र पंचायत रामनगर की बैठक आहूत की गई है।
बैठक में गत कार्यवाही की पुष्टि सहित तमाम विभागों के अधिकारियों की उपस्थिति में विचार विमर्श कर विकास कार्यों तथा जनकल्याणकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन पर चर्चा होगी।
इस बात की जानकारी देते हुए खंड विकास अधिकारी अमित कुमार त्रिपाठी ने ग्राम प्रधानों क्षेत्र पंचायत सदस्यों तथा विभिन्न विभागों के जिम्मेदार अधिकारियों से भारी संख्या में बैठक में सहभागिता करने की अपील की है।