दो दिवसीय आल इण्डिया पैरा आर्म रेसलिंग कप – 2025
रेखा कुशवाह/दतिया
सेवड़ा 21जनवरी। दतिया जिले के सेवढ़ा अंतर्गत ग्राम रूहेरा के रहने वाले 21 वर्षीय दिव्यांग अखलेश जाटव पुत्र लाखन सिंह ने दो दिवसीय आल इण्डिया पैरा आर्म रेसलिंग कप 2025 जिसमें पैरा यूथ स्टैडिंग 55 किलोग्राम केटेगिरी में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर डबल गोल्ड मेडल हासिल कर अपने गाँव व जिले के साथ प्रदेश का भी नाम रोशन किया।
👉दतिया जिला प्रशासन की शक्ति के बावजूद,अवैध रेत माफियाओं की मौज
उल्लेखनीय है कि ग्वालियर आर्म रेसलिंग वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वधान में मुरैना रोड़ स्थित अटल बिहारी वाजपेयी दिव्यांग खेल प्रशिक्षण केन्द्र मे दो दिवसीय आल इण्डिया पैरा आर्म रेसलिंग कप 2025 चैम्पियनशिप का आयोजन किया गया जहाँ देश के 20 प्रदेशों के 300 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया।
👉भिंड जिले के अजब कारनामें, रजिस्टार की जगह स्टांप बेंडर कर रहा रजिस्ट्री
चैम्पियनशिप के शुभारंभ समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह और ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर थे अध्यक्षता ऐसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ. केशव पाण्डेय ने की। ग्वालियर जोन के आई जी अरविंद सक्सेना मौजूद थे जबकि प्रो पंजा की फाउंडर एवं मशहूर अभिनेत्री प्रीति झंगियानी , फाउंडर प्रवीण डबास और आर्म रेसलिंग वर्ल्ड चैम्पियन मनीष कुमार आयोजन के खास मेहमान थे।
👉गरीबों के करोड़ों रुपए ठगकर भागे चिटफंडी,क्षेत्र में मचा हड़कंप
होनहार प्रतियोगिताओं में गांव का नाम रोशन करने वाले अखलेश जाटव के लिए शैलेन्द्र सिंह कुशवाह युवा समाजसेवी ने सरकार से आर्थिक मदद करने की मांग की है।
यह भी पढ़ें:-
👉अपने क्षेत्र की खबरों से जुड़े रहने के लिए हमारे चैनल को लाइक एवं सब्सक्राइब जरूर करें
👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇👇