मुंबई :- एक रेडियो शो में शर्मिला टैगोर ने बेटी और बहू में जो अंतर बताया उसकी सभी लोग जमकर तारीफ कर रहे हैं। बॉलीवुड डीवा करीना कपूर परफेक्ट मदर, वाइफ होने के साथ अच्छी बहू भी हैं.
वे अपनी सास शर्मिला टैगोर के साथ स्पेशल बॉन्ड शेयर करती हैं। करीना अपनी सास को एडमायर करती हैं। वहीं शर्मिला भी बहू संग कूल रिलेशन शेयर करती हैं। दोनों के बीच का खास बॉन्ड एक्ट्रेस के रेडियो शो वॉट वुमेन वॉन्ट में नजर आया था।
शर्मिला अपनी बहू करीना के शो में गेस्ट बनकर पहुंची थीं। यहां उनसे कई मजेदार सवाल पूछे गए थे। इनमें एक सवाल सबसे खास था, जब करीना ने शर्मिला टैगोर से बहू और बेटी में अंतर बताने को कहा था. इसका दिग्गज एक्ट्रेस ने शानदार जवाब दिया था।
उन्होंने कहा था- बेटियां वो होती हैं जिनके साथ आप बड़े होते हो। तो आप उनके टेम्परामेंट को अच्छे से जानते हो। आपको पता है क्या बातें उसे गुस्सा दिलाती हैं।
आपको मालूम है उससे कैसे डील करना है। बहू से आप तब मिलते हो जब वो एडल्ट हो चुकी होती है। आप उसके टेम्परामेंट के बारे में नहीं जानते हो।
तो आपको घुलने मिलने में, उसे जानने में थोड़ा वक्त लगता है। एक नई लड़की, आपकी बहू, आपके घर आती है, आपको उसे अच्छे से उसका वेलकम करना चाहिए. उसे सहज फील कराना चाहिए। अगर उसे एक खास तरीके का खाना पसंद है तो उसका ख्याल रखना चाहिए।
रेडियो शो के दौरान शर्मिला टैगोर ने ये भी कहा कि नए रिलेशनशिप में ज्यादा दखलअंदाजी नहीं करनी चाहिए. मां को अपने बेटे-बहू को स्पेस देना चाहिए।
उनके रिश्ते को आगे बढ़ने का स्पेस देना चाहिए। सास को बेटे-बहू के रिश्ते को टेकओवर करने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। शर्मिला के इस जवाब की यूजर्स ने काफी तारीफ की थी।