ग्वालियर अंचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा विभिन्न प्रकार के पर्यटन कार्यक्रम व टूर प्रोग्राम आयोजित किए जा रहे हैं। ग्वालियर में तानसेन रेसीडेंसी स्थित राज्य पर्यटन विकास निगम के क्षेत्रीय कार्यालय में संपर्क कर पर्यटन प्रेमी इन कार्यक्रमों का लाभ उठा सकते हैं।
क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय के फोन नम्बर 0751-4010555, 0751-4010666 व 0751-4063954 पर संपर्क किया जा सकता है। साथ ही मोबाइल फोन नम्बर 78288-76288 व 95899-49238 पर भी पर्यटक संपर्क कर सकते हैं।
राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा “म्यूजिकल स्ट्रिंग्स ऑफ ग्वालियर” के तहत प्रात: 10 बजे से सायंकाल 5 बजे तक जिले के ऐतिहासिक स्थल बेहट, बंधौली, तानसेन समाधि, मोहम्मद गौस का मकबरा व ग्वालियर किले का टूर कराया जाता है। इसी तरह “डे एक्सकर्जन टू द मिडिवल लैंड ओरछा” टूर प्रोग्राम के तहत प्रात: 10 बजे से सायंकाल 6 बजे तक ग्वालियर-दतिया-ओरछा टूर कराया जाता है।
इसी तरह “ज्वैल्स ऑफ द रेवाइन्स” के तहत प्रात: 10 बजे से सायंकाल 6 बजे तक ग्वालियर-मितावली, पढ़ावली, बटेश्वर व ककनमठ का भ्रमण कराया जाता है। “ग्वालियर सनराइज टूर” प्रोग्राम के माध्यम से प्रात: 6 से 11 बजे तक सूर्य मंदिर-ग्वालियर का किला, गूजरी महल-डिजिटल संग्रहालय-महाराज बाड़ा का टूर होता है। “बोटिंग-बैजाताल एवं तिघरा डैम” पर्यटन टूर के तहत प्रात: 9 से सायंकाल 6 बजे तक बैजाताल, ग्वालियर, वाटर जोरबिंग, पैडल बोट एवं स्पीड बोट और तिघरा डैम पर ग्वालियर मोटर बोट एवं बनाना राइड जैसे एडवेंचर्स कार्यक्रम शामिल हैं।
तानसेन समारोह को ध्यान में रखकर फूड फेस्टिवल का आयोजन भी राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा किया गया है। इन तिथियों ने सायंकाल 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक होटल तानसेन रेसीडेंसी में खान – पान के शौकीन पर्यटक ग्वालियर-चंबल क्षेत्र के स्थानीय व्यंजनों के स्वाद का आनंद ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें
आयुष्मान भारत कार्ड 2022 ऑनलाइन आवेदन करें
प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ कैसे लें, जाने पूरी प्रक्रिया