Sat. Mar 22nd, 2025

 आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत ब्रह्मा कुमारीज मालनपुर गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर में “नए वर्ष के लिए नए संकल्प” विषय पर सुंदर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें ब्रह्मा कुमारीज दीनदयाल नगर से जुड़े सैकड़ों भाई बहनों ने हिस्सा लिया इस कार्यक्रम का उद्देश्य सभी के अंदर नए आध्यात्मिक विचारों का समावेश कर सभी को तन मन से स्वस्थ बनlना था। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज स्पार्क विंग की ओर से विज्ञान और अध्यात्म के संबंध को मशीनों के माध्यम से समझाया गया, बी के ज्योति दीदी और भावना, साधना दीदी ने कहा कि आध्यात्मिक विज्ञान हमें सुख शांति से संपन्न बनाता है ब्रह्मा कुमार महेश भाई जी ने अभिमान को मिटाकर मेरे को तेरे में कैसे परिवर्तन करें विषय पर सुंदर विचार व्यक्त किए साथ ही ब्रह्मा कुमार सतनाम भाई ने बताया कि हमे सबका सम्मान करना चाहिए सम्मान देंगे तो सम्मान मिलेगा l

 कार्यक्रम की शुरुआत सुंदर दीप प्रज्वलन के साथ हुई दीनदयाल नगर सेवा केंद्र इंचार्ज बीके मंजरी दीदी ने सभी को योग की अनुभूति कराई एवं आत्म ज्योति जलाने की प्रेरणा दी ब्रह्मा कुमारी अर्चना ने सभी का स्वागत किया एवं सुंदर कृष्ण राधा रास ने सबका मन मोह लिया ब्रह्माकुमार योगेश जी ने सभी को आध्यात्मिक खेल कराकर आनंदित किया इस अवसर पर ग्वालियर भाजपा महिला मोर्चा की जिला उपाध्यक्ष सुश्री किरण भदौरिया मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रही, उन्होंने बताया कि आज कितने बच्चे टेंशन डिप्रेशन में आकर सुसाइड कर रहे हैं उनके लिए ज्ञान और योग संजीवनी के समान है

इसलिए सभी युवाओं से मेरा अनुरोध है कि वे अपने जीवन में राजयोग शामिल करें एवं अतिथि के रूप में भाजपा पूर्व जिला मीडिया प्रभारी अनिल कौरव ने भी अपनी शुभकामनाएं दी कार्यक्रम के पश्चात सभी ने ब्रह्मा भोजन ग्रहण किया एवं नए वर्ष के लिए सेवा के लिए बहुत सारे शुभ संकल्प लिए, यह संकल्प मोटिवेशनल स्पीकर आशीष भाई ने दिलाए एवं संकल्प शक्ति की सिद्धि विषय पर अति सुंदर व्याख्यान दिया l गोल्डन वर्ल्ड रिट्रीट सेंटर की प्रभारी ज्योति दीदी ने सभी का आभार व्यक्त किया।

यह भी पढ़ें

प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ कैसे लें, जाने पूरी प्रक्रिया

जन्‍म-मृत्‍यु का पंजीयन करवाना अनिवार्य,जाने कैसे कराएं पंजीयन

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *