Sat. Mar 22nd, 2025

 मिहोना से- मंगल कुशवाह की रिपोर्ट

बिजली एवं पानी की समस्या को लेकर नगर के व्यापारी व ग्रामीणों ने बाजार बंद कर बिजली घर का किया घेराव एवं तहसीलदार को मुख्यमंत्री के नाम सोंपा ज्ञापन

विघुत विभाग मुर्दाबाद के नारों से गूँजा नगर अगर शीघ्र ही जर्जर केविल तार व बिजली व्यवस्था नहीं हुई सुधरी तो किया जाएगा आंदोलन 

भिण्ड – भिण्ड जिले के लहार अनुविभाग के मिहोना नगर में बढ़ती गर्मी के प्रकोप में बिजली पानी न मिलने से नगर बासी परेशान जिसके चलते लोग बेहाल है बिजली विभाग के मनमानी के चलते बिजली की कटोती एवं मनमाफ़िक़ बिल की समस्या से लोग परेशान जिसको लेकर नग़र में पानी की क़िल्लत दिन व विकराल रुप ले रही इस समस्या के चलते से आमजन परेशान व्यापारी व ग्रामीणों द्वारा बिजली विभाग के चक्कर लगा कर परेशानी का सामना कर रहा है विभाग द्वारा मन माफ़िक़ बिल से आम जन परेशान

  आज दिनांक 29 मई को नगर के ग्रामीणों व नगर के पार्षद सहित उपाध्यक्ष भूतपूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष बौहरे उपाध्यक्ष अजय चौधरी के नेतृत्व में मिहोना गल्ला मंडी से हजारों की संख्या में व्यापारी व गामीणों ने अपनी अपनी दुकानों को सुबह से बंद कर दी रैली निकाल कर विघुत विभाग मुर्दाबाद के नारे लगाए ओर कहा क़ि अगर विभाग ने शीघ्र ही जर्जर केविल तार व बिजली व्यवस्था नहीं सुधरी तो किया जाएगा धरना आंदोलन ओर तहसील कार्यलाय पहुंच कर तहसीलदार नही मिलने पर धरना देकर तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा गया ।पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष संतोष बौहरे ने कहा की नगर में बिजली की समस्या जटिल है बिजली विभाग ओफिस पर कोई भी अधिकारी या कर्मचारी नहीं रहता उपस्थित जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी उठाना पड़ रही है नगर के ग्रामीणों को सही तरीके से पेयजल सुविधा भी नहीं मिल रही है जो कि नगर पंचायत क्षेत्र में अर्बन डेवलपमेंट कंपनी द्वारा आरो प्लांट लगाया गया वह

यह भी पढ़ें:-

आधुनिक भारत के निर्माता एवं शिल्पकार थे -स्व राजीव गांधी

सिटी पुलिस ने करीब 11 लाख रूपये कीमती सोने व चांदी के जेवरातों को चन्द्र घण्टो में किया बरामद

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *